Coolie movie trailer 2025:सुपरस्टार रजनीकांत की Coolie movie की ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुई है । जो बहुत चर्चा में हैं। 400 करोड़ बजट की ये फिल्म और बड़ा स्टारकास्ट के लिए 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। क्या लगता है ये फिल्म अपने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर पाएगी ? आइए आगे जानते हैं।

Coolie movie trailer review :

फैंस के लंबे इंतजार बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म Coolie की ऑफिशल ट्रेलर 2 अगस्त 2025 को रिलीज हो गई । इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत डायलॉग से शुरू होती है । जिसमें रजनीकांत की एंट्री के साथ एक्शन करते हुए नजर आते हैं । बॉलीवुड सुपरस्टार अमीर खान को भी पूरे शरीर में टैटू और दोनों हाथ में बंदूक के साथ दिखाया गया है। नागार्जुन अक्कीनेनी और कन्नड़ स्टार उपेन्द्र भी एक्शन करते नजर आ रहे है। पूरे ट्रेलर में एक्शन ही देखने को मिल रहा है।
फैंस में उत्साह
ट्रेलर को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । ट्रेलर देख कुछ फैंस का ये भी कहना है कि ये फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होगी । साथ ही इस फिल्म को यूजर की तरफ से imdb 8.7 रेटिंग दी गई है।
Coolie movie से जुड़ी कुछ खास बातें
Table of Contents
लोकेश कनगराज डायरेक्टेड फिल्म कुली की स्क्रिप्ट 2015 में ही लिखी गई थी। सुपरस्टार रजनीकांत के कहने पर इस फिल्म से वायलेंस को कम कर दिया गया है । इस फिल्म में अमीर खान और पूजा हेगड़े ने कैमियो किया है। जहां पूजा हेगड़े एक आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी। इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से A – प्रमाणपत्र मिला है। जो रजनीकांत स्टारर और लोकेश कनगराज की पहली फिल्म बन गई है। ये फिल्म तमिल भाषा के अलावा,हिंदी,कन्नड़ और तेलुगु भाषा में डब किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग आईमैक्स प्रमाणित कैमरे से की गई हैं और डिजिटल एंटी-एजिंग तकनीक की सहायता से रजनीकांत को इस फिल्म के फ्लैशबैक में दिखाया जाएगा ,जिसमें में युवा नजर आएंगे।
Coolie movie की टाइटल को लेकर विवाद
कुली को हिंदी भाषा में रिलीज करने से पहले इस फिल्म का टाइटल पहले ‘मजदूर’ रखा गया था। लेकिन इसकी आलोचना कुछ पत्रकार द्वारा होने लगी। क्योंकि कुली और कुली नंबर 1 जैसे फिल्में पहले बन चुकी है। तो इस वजह से इस फिल्म का नाम बदलकर कुली द पॉवरहाउस रख दिया गया।
Coolie movie की कहानी

इस फिल्म ट्रेलर देख कर पता चलता है कि ये फुल एक्शन मूवी है जिसकी कहानी गोल्ड स्मगलिंग से जुड़ी ।इसमें सुपरस्टार रजनीकांत के दोस्त का रोल निभा रहे सत्यराज की मौत का बदला लेने के इर्दगिर्द जुड़ा हुआ कहानी है। जिसमें श्रुति हसन,सत्यराज की बेटी का किरदार निभा रही हैं और नागार्जुन और आमिर खान माफिया के रोल दिख रहें। आमिर खान की ये पहली दक्षिणी फिल्म है।
Coolie movie के स्टारकास्ट

लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्टेड तमिल फिल्म कुली में बड़े स्टारकास्ट को शामिल किया गया है। इस फिल्म में अलग- अलग इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार जैसे -सुपरस्टार रजनीकांत(तमिल), आमिर खान(हिंदी), नागार्जुन अक्कीनेनी(तेलुगु), उपेन्द्र(कन्नड़), शोबिन शाहीर(मलयालम),सत्यराज, श्रुति हसन,पूजा हेगड़े आदि शामिल हैं। जो अपने अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
Coolie movie की बजट और फीस से जुड़ी बात :
पिक्चर्स बैनर तले बनी इस फिल्म की बजट 400 करोड़ बताई जा रही है। जिसमें की सुपरस्टार रजनीकांत ने अकेले 150 करोड़ की फीस ली है और इसके डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने 50 करोड़ फीस ली है और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और तेलुगु स्टार नागार्जुन की फीस अभी पुष्टि नहीं हुई है।
Coolie movie और War 2 में टक्कर

निर्माता कलानिधि मारन फिल्म कुली द पॉवरहाउस,जो स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 14 अगस्त 2025 सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है और इसी दिन को ही यशराज बैनर के तले बनी फिल्म फिल्म वार 2 रिलीज किया जाएगा । फिल्म वार 2 में रितिक रोशन ,जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में होंगे। दोनों फिल्म के क्लेश होने पर दोनों की कमाई में बहुत असर पड़ने वाला है। हालांकि दोनों ही फिल्मों के के निर्माता ने अपने राइट्स को बेचकर अपना कुछ पैसा वसूल कर लिया है।
क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होगी या फ्लॉप ?
अब यह देखना है की रिलीज के दिन कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद आती है और दर्शक किस फिल्म की ओर ज्यादा आकर्षित होंगे। दोनों ही एक्शन थ्रिलर फिल्म है लेकिन फिल्म की कहानी दोनों की अलग-अलग है कुली जो एक माफिया गोल्ड स्मगलिंग और वार 2 जो पूर्व भारतीय खुफिया एजेंट की बदले की कहानी पर आधारित यह दोनों फिल्में हैं ।
कहानी में दम तो मारेगी बाजी
अब यह देखना है कि दर्शकों को कौन सी फिल्म अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित कर पाती है और यही उनकी फिल्म के हिट और फ्लॉप की असली वजह साबित होगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दोनों फिल्में अच्छे बिजनेस करने की उम्मीद है। लेकिन दोनों ही फिल्मों की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिलने वाला है और कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करेगी। यह उसके कहानी के नयापन पर निर्भर करेगी।